LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

अंतरिक्ष में इस वजह से फंसी हैं सुनीता विलियम्स, लौटने के सवाल पर जानिए NASA ने क्या कहा?

By
  • 0

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों ISS में अपने साथी बुच विल्मोर के साथ फंसी हुई हैं।

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुचविलमोर 6 जून से ही अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं। इन अंतरिक्ष दोनों के पृथ्वी पर वापस आने की उम्मीद अब भी बरकरार है। इसको लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि अभी भी कुछ क्लीयर नहीं है। अनिश्चितता की वजह से दोनों को अंतरिक्ष में कुछ दिन और गुजारना पड़ सकता है। नासा के अनुसार शनिवार को सुनीता विलियम्स को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान या स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के साथ वापस लाने के बारे में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है।

इस मामले को लेकर नासा ने बयान जारी कर कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्टारलाइनर को पृथ्वी पर लाने के बारे में 24 अगस्त को एजेंसी स्तरीय समीक्षा के बाद निर्णय ले सकती है। सुनीता विलियम्स और विलमोर ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर समय बिताने के लिए धरती से उड़ान भरा था। लेकिन उनको धरती से गए करीब 2 महीने का समय बीत गया है। सुनीता और विलमोर स्टारलाइनर पर सवार होने वाले पहले इंसान बने।

अंतरिक्ष यान से दोनों स्टारलाइनर पर पहुंचे। जहां प्रयोगशाला के पास पहुंचने के बाद अंतरिक्ष यान में कई तकनीकी समस्याएं सामने आई। इस दौरान कई थ्रस्टर्स फेल भी हो गए। बताया जा रहा है कि प्रणोदन प्रक्रिया में हीलियम गैस का रिसाव भी होने लगा। हालांकि इंजीनियर पांच में से चार थ्रस्टर्स को ठीक करने में सफल रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्टारलाइनर पर कुल 28 थ्रस्टर्स हैं। इसके बाद भी यह धरती पर सही तरीके से डी-ऑर्बिट को लेकर आने को तैयार नहीं है।

स्पेसएक्स से आएंगे वापस!

बोइंग ने स्टारलाइनर की सुरक्षा को लेकर नासा अधिकारियों से बात की थी लेकिन नासा ने इसको लेकर असहमति जताई। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी की ओर से शनिवार को अगर यात्रा के लिए अनुपयुक्त मानती है तो इसे ऑर्बिटिंग लैब से बिना चालक दल के ही हटा दिया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो विलियम्स और विल्मोर फरवरी 2025 में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से वापस आ पाएंगे।

नासा कर रहा हरसंभव प्रयास

जब से अंतरिक्ष यात्री ISS में फंसे हैं, नासा उनकी सुरक्षित वापसी के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। पिछले हफ्ते नासा द्वारा यह बताया गया था कि स्टारलाइनर का इस्तेमाल योजना के अनुसार करने या उन्हें स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर वापस लाने पर विचार किया जा रहा है। उस समय, नासा के अधिकारियों ने कहा था कि अंतिम निर्णय संभवतः महीने के अंत में लिया जाएगा।

Prev Post

SBI MF: हर दिन 37 रुपये की बचत का करिश्मा,…

Next Post

SEBI नोटिस पर पेटीएम का बयान, IPO में ‘गड़बड़ी’ के…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment