LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित

By
  • 0

Air India Flight: एअर इंडिया की मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट 657 को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

Bomb Threat On Air India Flight: मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद गुरुवार को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयर इंडिया की मुंबई-तिरुवनंतपुरम फ्लाइट 657 को फिलहाल आइसोलेशन बे में रखा गया है और यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है।

एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे एअर इंडिया की फ्लाइट एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी। उन्होंने कहा कि विमान में 135 यात्री सवार थे। धमकी कहां से आया और अन्य जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले 20 अगस्त को दिल्ली के अखिल भारतीय संस्थान (AIIMS) और सफदरजंग समेत कई अस्पतालों और एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से राष्ट्रीय राजधानी में हड़कंप मच गया था। बम की धमकी वाले ईमेल मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने अस्पतालों और मॉल की तलाशी शुरू की। 18 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

वहीं, 17 अगस्त को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट, के मुताबिक, यह धमकी भी ईमेल के जरिए मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों स्थानों पर सघन जांच शुरू की थी।

Prev Post

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल पर JPC की पहली…

Next Post

Blog: तस्करों के चंगुल में बच्चों को ढकेलता है स्वास्थ्य…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment