LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

ऑनलाइन ठगों की खैर नहीं! सरकार ने लोन ऑफर कर रहीं 379 वेबसाइट पर लगाया बैन, फेक ऐप पर कसी नकेल, बच गए 2400 करोड़

By
  • 0

Government bans illegal loan apps, 379 websites: सरकार ने लोन ऑफर करने वाली 3379 वेबसाइट और ऐप्स पर बैन लगाया है।

भारत में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार नए कदम उठा रही है। इसमें सबसे बड़ा हाथ उन स्कैमिंग ऐप्स (Scamming Apps) का है जो लोगों को लालच देकर या बेवकूफ बनाकर उनकी मेहनत कमाई लूट ले रहे हैं। अब सरकार ने ऐसे घोटालेबाज ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। राज्यसभा में सरकार ने जानकारी दी कि इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र) (I4Cs) ने उन 379 वेबसाइट को बंद कर दिया है जो पिछले सात महीनों से गैरकानूनी लोन के लिए आवेदन दे रहे थे।

I4Cs द्वारा यह कार्रवाई अक्टूबर 2023 से मई 2024 के बीच किया गया है। बता दें कि साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर, गृह मंत्रालय के तहत काम करती है।

गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कई दूसरे स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर I4Cs ने 91 फिशिंग और फेक वेबसाइट पर भी निशाना साधा है। सरकार का इरादा साइबर अपराधियो पर नकेल कसना है।

OpenAI ने दी Google को चुनौती! लॉन्च किया SearchGPT, क्या अब कम होगा गूगल का रुतबा? शेयरों में भारी गिरावट

उन्होंने कहा, ‘अक्टूबर 203 और मई 2024 के बीच, 310 मैलिशियस/फिशिंग डोमे को NIXI की मदद से बंद किया गया। इसके अलावा, 91 फिशिंग/फेक वेबसाइट्स और 379 गैरकानूनी लोन/स्कैम ऐप्स को भी 14C ने दूसरे स्टेकहोल्डर्स की मदद से बंद किया है।’

राज्य मंत्री ने कहा कि 14C सिटीजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम (Citizen Financial Cyber Fraud Reporting and Management System) लॉन्च किया है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे फाइनेंशियल फ्रॉड की तुरंत शिकायत करने और अपराधियों द्वारा फंड का इस्तेमाल ना कर पाने के इरादे से डिजाइन किया गया है।

Prev Post

Google Maps New Features: फ्लाईओवर लेना है या नीचे जाना…

Next Post

50 दिनों से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स हमसे कितनी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment