LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

किसी के साथ कास्टिंग काउच तो कोई हुआ साइडलाइन, चकाचौंध के पीछे छिपा एक्ट्रेसेज का दर्द, अभिनेत्रियों के लिए आसान नहीं फिल्मी दुनिया

By
  • 0

South Film Industry Dark Reality: साउथ में इन दिनों एक के बाद एक नए बड़े खुलासे हो रहे हैं। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक्ट्रेस मेकर्स और को-एक्टर्स को लेकर बड़े खुलासे कर रही हैं। ऐसे में आपको बता रहे हैं महिलाओं के लिए फिल्मों में करियर बनाना कितना मुश्किल होता है।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों एक्ट्रेसेज एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के आने के बाद से मलयालम और साउथ इंडस्ट्री में जोरदार खुलासे हो रहे हैं। इसमें लगातार इंडस्ट्री के बड़े नाम सामने आ रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में डायरेक्टर और वूमन इन सिनेमा कलेक्टिव की फाउंडिंग मेंबर अंजलि मेनन ने खुलासा किया कि केरल फिल्म इंडस्ट्री केवल 10-15 मैन पॉवर ग्रूप के कंट्रोल में है। मलयालम एक्ट्रेसेस भी एक के बाद एक अपनी आपबीती और कास्टिंग काउच का खुलासा कर रही हैं। हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद साउथ में आरोप-प्रत्यारोप की एक मुहीम छिड़ गई है। इसमें अब तक मिनु मुनीर, श्रीलेखा मित्रा और सनम शेट्टी समेत कई अभिनेत्रियों ने मेकर्स और को-एक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि एक फीमेल के लिए फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाना कितना मुश्किल है और उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

सिनेमा इंडस्ट्री के लिए कास्टिंग काउच का मुद्दा काफी पुराना रहा है। इस मुद्दे पर अक्सर चर्चा और बहस होती रही है। एक आउट साइडर के सामने सबसे पहली चुनौती कास्टिंग काउच की होती है। अक्सर सुनने के लिए मिलता है कि फलाना अभिनेत्री को काम के लिए मेकर्स और को-एक्टर्स के साथ हमबिस्तर होने के लिए कहा गया। इसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी तक कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्होंने खुद आपबीती बताई है। कास्टिंग काउच में कई बार ऐसा हुआ है कि एक्ट्रेस के साथ जबदस्ती भी करने की कोशिश की गई है। साउथ में बात की जाए तो अब से पहले नयनतारा, अनुष्का शेट्टी, ऐश्वर्या राजेश और पार्वती थिरुवती जैसी अन्य अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुकी हैं। इसके अलावा कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी रही हैं, जिनके साथ जबरदस्ती भी करने की कोशिश की गई है। कई अभिनेत्रियों ने को-एक्टर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे।

फीमेल एक्ट्रेस के लिए दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है मेल एक्टर्स की तुलना में फीमेल एक्टर्स को कम फीस मिलना। बॉलीवुड में अक्सर इसकी चर्चा होती रही है। हिंदी सिनेमा में कटरीना कैफ, विद्या बालन, करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा जैसी बेहतरीन अदाकारा इस मुद्दे पर बात कर चुकी हैं। साउथ में तापसी पन्नू और सामंथा जैसी एक्ट्रेस इस पर बात कर चुकी हैं। तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर फीमेल एक्टर ज्यादा फीस मांग लें तो कहा जाता है कि ये बहुत डिमांडिंग हैं। वहीं, मेल एक्टर अगर फीस ज्यादा मांगता है तो उसे कहा जाता है कि इसकी मार्केट बढ़ गई है।

Prev Post

OTT Review: सफेद चादर लाल निशान…क्या वर्जिनिटी तय करती है…

Next Post

SSY : 15 साल में जमा करें 18 लाख, मैच्योरिटी…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment