LOADING...

Back To Top

December 31, 2024

कैब की सुविधा, मेट्रो एडवाइजरी और कमांडो तैनात… दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम में नए साल के जश्न की कैसी है तैयारी?

By
  • 0

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि सभी यात्रियों को रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में नए साल के स्वागत के लिए आज रात काफी धूम दिखाई देने वाली है। इससे पहले दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा के लिए अलग-अलग एडवाइजरी जारी की गई है। जिन्हें आज रात पार्टी के लिए घर से बाहर निकलना है उनके लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी और सुरक्षा को लेकर जारी की गर रूल्स को पढ़ लेना ज़रूरी है। दिल्ली पुलिस ने  कॉनॉट प्लेस और इंडिया गेट के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की घोषणा की है। नोएडा में भी ऐसे स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां लोग इक्कठा होते हैं। हम यहां आपको तीनों जगह से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।

गुरुग्राम के लिए क्या एडवाइजरी है?

दिल्ली के लोग खासतौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए गुरुग्राम का रुख करते हैं। जहां अलग-अलग होटलों, बार, पब में पार्टी होती है। जिसे लेकर सुरक्षा के तौर पर प्रशासन काफी सख्त होता है। गुरुग्राम पुलिस ने आम दिनों के मुकाबले बड़ी तादाद में पुलिस जवानों की तैनाती की है। खासतौर पर ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया है। ट्रैफिक पुलिस खासतौर पर उन लोगों पर नज़र रखेगी जो शराब का सेवन कर गाड़ी चला रहे हों या ओवर स्पीड में हों। गुरुग्राम पुलिस ने आठ चौकियों पर ध्यान केन्द्रित किया है। जहां से खासतौर पर निगरानी की जाएगी। जहां 16 जोन के अधिकारी भी तैनात होंगे।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि सभी यात्रियों को रात 9:00 बजे से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन राजीव चौक मेट्रो में एंट्री लेकर अपने स्थान तक की यात्रा कर सकेंगे।

Naye Saal Ki Hardik Shubhkamnaye 2025: नया साल की हार्दिक शुभकामनाएं कोट्स, फोटोज, मैसेज, शायरी और इमेजेज

Prev Post

टॉयलेट जाने के लिए भी बनेगा पास! ऐसा करने वाला…

Next Post

भारत के इस राज्य में समुद्र के ऊपर बना कांच…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment