‘चौधरी ओम प्रकाश चौटाला अगर अपना नामांकन भरेंगे तो मैं अपना पर्चा दाखिल नहीं करूंगा’, दुष्यंत के भाई ने अन्य पार्टियों से की यह अपील
Haryana Assembly Elections: हरियाणा का चौटाला परिवार दो पार्टियों में विभाजित है। दोनों ही पार्टियां इस बार साख बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। डबवाली विधानसभा सीट से जननायक जनता पार्टी ने दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला को मैदान में उतारा है। दिग्विजय चौटाला भी इस समय प्रचार कार्यक्रम में व्यस्त हैं। शुक्रवार देर शाम जब उनसे मीडिया ने डबवाली विधानसभा सीट से इनेलो के ओम प्रकाश चौटाला के नामांकन भरने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वो नामांकन वापस ले लेंगे।
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “चौधरी ओम प्रकाश चौटाला जी अगर डबवाली से नामांकन करेंगे तो हम चुनाव नहीं लड़ेंगे और अगर हमने नॉमिनेशन पहले भर दिया और वो बाद में नामांकन भरते हैं तो हम अपना नामांकन वापस ले लेंगे। मेरी विनती है सभी कैंडिडेट्स से कि सभी उनके सम्मान में अपना नॉमिनेशन वापस ले लें।”
दिग्विजय सिंह चौटाला ने विनेश फोगाट से जुड़े सवाल पर कहा कि विनेश मेरी बहन है। विनेश ने बहुत संघर्ष इस देश के लिए किया है। वो बेचारी दो बार इस देश के लिए मेडल जीतते-जीतते रह गई और अब इस बार उनके साथ षड्यंत्र हो गया। विनेश का राजनीति में स्वागत है, वो हरियाणा प्रदेश के जनमानस की सेवा करे। उनके जीवन की नई पारी के लिए उन्हें बधाई।
जुलाना से विनेश फोगाट, गढ़ी-सांपला से भूपिंदर सिंह हुड्डा, कांग्रेस ने 31 उम्मीदवार मैदान में उतारे; देखें लिस्ट