LOADING...

Back To Top

July 27, 2024

तुगलक लेन टू 10 जनपथ टू सुनहरीबाग रोड….सालभर में ऐसे बदलते गए राहुल गांधी के बंगले, अब ये होगा नया पता

By
  • 0

दिल्ली में राहुल गांधी को नया सरकारी बंगला मिल गया है. हाउसिंग अथॉरिटी ने राहुल को सुनहरी बाग रोड पर बंगला नंबर 5 ऑफर किया है. इससे पहले राहुल गांधी तुगलक रोड पर बंगला नंबर 12 में रहते थे. वे इस बंगले में करीब 19 साल तक रहे.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का दिल्ली में एक बार फिर पता बदलने जा रहा है. केंद्र सरकार ने राहुल को सुनहरीबाग रोड पर नया बंगला ऑफर कर दिया है. हालांकि, अभी राहुल की लिखित सहमति पेंडिंग है. इस बीच, शुक्रवार को राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी भी यह बंगला देखने पहुंचीं. उन्होंने बंगले का भ्रमण किया और जानकारी ली. उसके बाद वो निकल गईं. माना जा रहा है कि इस बंगले को लेकर लगभग सहमति बन गई है.

हाउसिंग कमेटी की तरफ से ये बंगला राहुल गांधी के लिए ऑफर किया गया है. अगर राहुल सहमति देते हैं तो सालभर में यह उनका तीसरा ठिकाना होगा. पिछले साल मानहानि मामले में राहुल की संसद सदस्यता रद्द हुई तो उन्हें अपना 12, तुगलक लेन वाला बंगला छोड़ना पड़ा. उसके बाद वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10, जनपथ रोड वाले बंगले में शिफ्ट हो गए. अब राहुल को 5, सुनहरीबाग लेन पर बंगला दिया जा रहा है.

Prev Post

दिल्ली: जर्जर घर की गिरी छत, दो महीने की बच्ची…

Next Post

हरियाणा में सुनीता केजरीवाल संभालेंगी AAP के कैंपेन की कमान,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment