दिल्ली मेट्रो परिसर में रील बनाने वालों की खैर नहीं… DMRC ने 1600 से अधिक लोगों पर की कार्रवाई
दिल्ली मेट्रो में बनाए गए अजीबोगरीब रील्स सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन अब ऐसी हरकत करने वालों की खैर नहीं. दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे 1600 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी हुई हो.
दिल्ली मेट्रो के अजीबोगरीब रील्स आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कभी कोई नागिन डांस करता दिखता है तो कभी कोई मेकअप करते. DMRC ने ऐसी ऊटपटांग हड़कत करने वाले 1600 लोगों पर मामला दर्ज किया है. पिछले साल भी DMRC ने बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन इस बार पिछले साल के मुकाबले तीन फीसदी ऐसे मामले बढ़े हैं.
1,647 लोगों पर लगाया गया जुर्माना
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- सिर्फ रील्स बनाने वाले लोगों का डेटा अलग से उपलब्ध नहीं था. अभी जिन लोगों कार्रवाई की गई है, उनमें उपद्रव पैदा करने, ट्रेन के फर्श पर बैठना और ट्रेन के अंदर खाना खाने जैसे अपराध भी शामिल हो सकते हैं. आंकड़ों के अनुसार, मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत उपद्रव पैदा करने के लिए 1,647 जुर्माना जारी किए गए.