LOADING...

Back To Top

December 31, 2024

नए साल का जश्न मनाने जा रहे हैं मनाली? भारी बर्फबारी से रोहतांग पास और जालोरी पास बंद, अटल टनल पर ये है अपडेट

By
  • 0

बता दें कि मनाली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में एक हफ्ते से टूरिस्टों का जमावड़ा लगा हुआ है।

अगर आप भी न्यू ईयर पर मनाली जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। हिमाचल के लाहौल घाटी और मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। रोहतांग पास और जालोरी पास को बर्फ़बारी के कारण बंद कर दिया गया है। वहीं अटल टनल भी पूरी तरह ब्लॉक है।

कुल्लू के डीसी तोरूल एस. रवीश ने कहा, ”बर्फबारी के कारण रोहतांग पास का रास्ता बंद हो गया है। इसके अलावा जालोरी पास बर्फबारी के कारण बंद है और अटल टनल मार्ग भी ब्लॉक हो गया है। इसके अलावा 12 लिंक सड़कें भी जिले में बंद हो गई हैं। अटल टनल में बर्फ हटाने का काम लगातार चल रहा है। वहां बर्फ हटाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आवाजाही सुचारू हो सके।”

अगले 2 दिन मौसम रहेगा साफ

नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें अगले 3 दिन दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम का हाल

बता दें कि मनाली में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। सोलंग नाला में एक हफ्ते से टूरिस्टों का जमावड़ा लगा हुआ है। टूरिस्ट यहां पर पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइक राइडिंग, घुड़सवारी का आनंद भी ले रहे हैं। शिमला में भी नए साल पर खूब ठंड है और करीब 90 फ़ीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं।

Prev Post

Pune Pub Condom: न्यू ईयर की पार्टी में कंडोम और…

Next Post

Noida News: नोएडा में 1 जनवरी तक धारा 163 लागू,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment