LOADING...

Back To Top

August 27, 2024

मंकीपॉक्स के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिली बड़ी सफलता, आरटी-पीसीआर टेस्ट किट हुई विकसित

By
  • 0

सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के अनुसार मंकीपॉक्स परीक्षण के परिणाम 40 मिनट में उपलब्ध होंगे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंकीपॉक्स के कारण दूसरा सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency) घोषित किया है। इस वायरस का नया स्ट्रेन (क्लैड-1) अधिक संक्रमण वाला माना जाता है और इसकी मृत्यु दर भी अधिक है। अब भारत ने एमपॉक्स से लड़ने के लिए अपनी घरेलू आरटी-पीसीआर परीक्षण किट विकसित की है। किट को केंद्रीय सुरक्षा औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा अप्रूव किया गया है।

सीमेंस हेल्थिनियर्स द्वारा IMDX मंकीपॉक्स डिटेक्शन आरटी-पीसीआर टेस्ट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मैन्युफैचर की मंजूरी मिल गई है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और मंकीपॉक्स सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के खिलाफ लड़ाई में यह बड़ी प्रगति है।

सीमेंस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “आईएमडीएक्स मंकीपॉक्स डिटेक्शन आरटी-पीसीआर टेस्ट किट का निर्माण वडोदरा में हमारी इकाई में किया जाएगा। इसकी प्रति वर्ष 10 लाख किट की विनिर्माण क्षमता है। फैक्ट्री किट उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। आईएमडीएक्स मंकीपॉक्स डिटेक्शन आरटी-पीसीआर किट एक अभूतपूर्व परीक्षण है जो वायरल जीनोम में दो अलग-अलग क्षेत्रों को टारगेट करता है। इसमें वायरस के क्लैड I और क्लैड II दोनों प्रकार शामिल हैं। यह विभिन्न वायरल स्ट्रेन का पता लगाने में सक्षम है, जिससे व्यापक जानकारी मिलती है।”

Monkeypox: किस दवा से ठीक होगी मंकीपॉक्स की बीमारी? क्या स्मॉल पॉक्स की दवा ही होगी इसका इलाज, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Prev Post

Blog: अंतरिक्ष में नई जमीन की तलाश, इसरो चंद्रयान-4 और…

Next Post

Gujarat Rains LIVE: गुजरात में बारिश के बेकाबू हुए हालात,…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment