रोहित हैं 2013 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बल्लेबाज, 346 पारियों में ठोके हैं इतने रन; पहले नंबर पर है यह दिग्गज
रोहित शर्मा 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बल्लेबाज हैं।
Most Runs as an Opener in International Cricket Since 2013: भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा दुनिया के शानदार ओपनर बल्लेबाजों में से एक हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में जमकर रन बनाए हैं और उनका ये सफर जारी है। रोहित ने बेशक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो वनडे और टेस्ट प्रारूप में खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा की उम्र 37 साल हो चुकी है, लेकिन अगले कुछ साल तक क्रिकेट फैंस उन्हें मैदान पर एक्शन में देख सकते हैं। रोहित ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और वो इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में 2013 से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बल्लेबाज भी हैं।
डेविड वॉर्नर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जब बात साल 2013 से अब तक बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने की हो तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर वो मौजूद हैं। वॉर्नर ने 2013 से अब तक बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 15,602 रन के साथ मौजूद हैं और उन्होंने इतने रन 362 पारियों में बनाए थे। वॉर्नर के ठीक बाद यानी दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 346 पारियों में बतौर ओपनर इस अवधि में कुल 14,978 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के पास डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका है और वो नंबर वन बन सकते हैं।
बतौर ओपनर 2013 से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर भारत के सीनियर ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन हैं जिन्होंने 282 पारियों में 10,793 रन बनाए हैं तो वहीं इस सूची में चौथे नंबर पर 244 पारियों में 9381 रन बना चुके क्विंटन डिकॉक हैं। वहीं पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल हैं जिन्होंने 259 पारियों में 9332 रन बनाए हैं।
2013 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
15602 रन – डेविड वॉर्नर (362 पारी)
14978 रन – रोहित शर्मा (346 पारी)
10793 रन – शिखर धवन (282 पारी)
9381 रन – क्विंटन डिकॉक (244 पारी)
9332 रन – तमीम इकबाल (259 पारी)