LOADING...

Back To Top

August 22, 2024

सस्ते Moto G45 5G स्मार्टफोन की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

By
  • 0

Moto G45 5G launched: मोटो जी45 5G स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें सारी खासियतें…

Moto G45 5G launched: मोटरोला ने भारत में आधिकारिक तौर पर अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Moto G45 5G कंपनी का नया फोन है और इसमें 5000mAh बैटरी, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। लेटेस्ट सस्ता मोटो फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये रखी गई है। जानें नए मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। मोटोरोला का कहना है कि चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। डिस्काउंट के बाद हैंडसेट की प्रभावी कीमत क्रमशः 9,999 रुपये और 11,999 रुपये रह जाएगी। डिवाइस की बिक्री 28 अगस्त से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला के ऑनलाइन स्टोर और बड़े ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

मोटो जी45 5जी में 6.5 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 720पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 269PPI, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 619 GPU दिया है।

मोटो जी45 5जी में 4/8 जबी रैम मिलती है। डिवाइस में रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Moto G45 5G Price
Oppo F27 5G की भारत में धमाकेदार एंट्री, इसमें है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानें दाम

बात करें सॉफ्टवेयर की तो मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUX के साथ आता है। फोन में 1 साल के लिए OS और 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W QC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

बात करें सॉफ्टवेयर की तो मोटो जी45 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड MyUX के साथ आता है। फोन में 1 साल के लिए OS और 3 साल के लिए सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W QC चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए मोटो के इस बजट फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल Quad Pixel प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मोटो जी45 5जी में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Prev Post

ऑनलाइन फ्रॉड से बचना है तो WhatsApp पर तुरंत ऑन…

Next Post

iQOO Z9s, iQOO Z9s Pro 5G: 5500mAh बड़ी बैटरी और…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment