LOADING...

Back To Top

September 2, 2024

‘हमारी दादी को यूज करके कमाती है…’ राहुल गांधी को पसंद आएगी इमरजेंसी? सवाल पर कंगना ने कसा तंज, कहा ‘कार्टून’

By
  • 0

Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: कंगना रनौत ने हाल ही में रजत शर्मा के शो में फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बात की। राहुल गांधी के फिल्म को पसंद करने के सवाल पर एक्ट्रेस ने फनी जवाब दिया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज पर सेंसर बोर्ड की तलवार लटकी हुई है। इसे सेंसर से अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिला है। इस बीच एक्ट्रेस भी के प्रमोशन में बिजी हैं। ऐसे में अब हाल ही में वो रजत शर्मा के शो में पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने तमाम मुद्दों पर ढेरों बातें की। इसी बीच उनसे ‘इमरजेंसी’ को लेकर सवाल किया गया कि ये राहुल गांधी को पसंद आएगी? इस पर उन्होंने कई बातें कही और राहुल गांधी के लिए फनी रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि वो अगर अपनी सोच नहीं बदलेंगे तो कार्टून बनकर रह जाएंगे।

दरअसल, कंगना रनौत के इस इंटरव्यू की छोटी-छोटी क्लिप यूट्यूब रील्स में शेयर किया गया है। इसमें वो किसान मुद्दे से लेकर बॉलीवुड और फिर अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को फिल्म पसंद आने ना आने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘अब अगर वो घर जाकर टॉम एंड जैरी देखते होंगे तो उन्हें कैसे समझ आएगी।’ इस पर रजत शर्मा कहते हैं, ‘देखिए इस फिल्म में आप उनको अपनी दादी दिखेंगी।’ इस पर कंगना जोर-जोर से हंसने लगती हैं और उनकी हंसी नहीं रुकती है।

कंगना, राहुल गांधी को लेकर आगे कहती हैं, ‘मेरा ये मानना है कि जो पूरी मनोवृत्ति है कि मैं जो हूं यहां का राजकुमार हूं और जो भारत देश है। ये मेरी दादी का शासन कर, ये सब उनको छोड़नी पड़ेगी इस तरह की बातें। इस तरह की बातें अगर वो छोड़ेंगे नहीं तो एक कार्टून बनकर ही रह जाएंगे हमेशा के लिए। क्योंकि आज जब हम अटल जी को देखते हैं तो क्या हम ये सोचते थे कि किसके बेटे हैं बहन का क्या नाम है? जब मोदी जो को देखते हैं किसी को भी कोई भी नेता एक नेता होते हैं किसी की दादी, मासी, ये किस तरह की उनकी आईडेंटिटी है।’

Prev Post

Bhojpuri Adda: ‘मरून कलर साड़ी’ में आम्रपाली दुबे को देख…

Next Post

TV Adda: प्यार में धर्म बना रोड़ा तो परिवार के…

post-bars
Mail Icon

Newsletter

Get Every Weekly Update & Insights

Leave a Comment